प्रदेश के बारह जिलों में लू चलने की संभावना

मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के 12 जिलों में बुधवार को दिनभर लू चलने की संभावना जताई है. गर्मी के चलते दिन का पार तो गर्म बना हुआ ही है इसके साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. मौसम के इस मिजाज के कारण लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. बढ़ते तापमान के चलते मंगलवार रात में भी कई जिलों में तापमान से 30 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. 

मौसम के मिजाज को लेकर जानकारों का कहना है कि लांग वेव रेडिएशन तेजी से नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से रात के समय में जमीन जल्दी ठंडी नहीं हो पा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में अभी तापमान में कमी की कोई गुंजाइश नहीं बन रही है.   

भोपाल शहर के तापमान पर नजर डाले तो सबसे अधिक गर्मी सोमवार रात में महसूस की गई. रात को तो शहर का तापमान 32.7 डिग्री तक पहुंच गया था. ये तापमान सामान्य से लगभग 7 डिग्री अधिक है. गौरतलब है कि बढ़ी गर्मी के साथ ही भोपाल के मई महीने के तापमान में 16 साल बाद  सबसे गर्म रात रही है.

एक्सप्रेस-वे बनने से भोपाल-इंदौर के बीच की दुरी कम हो जायेगी

जाति के आधार रिजल्ट वर्गीकृत करना बोर्ड को पड़ा भारी

जश्न से पहले बीजेपी जरा सोचे- कमलनाथ

 

    

Related News