भोपाल. देश के अधिकतर राज्यों में चुनाव बेहद तेजी से नजदीक आ रहे यही और कुछ दिनों पहले ही चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में चुनावों की तारीखे भी घोषित कर दी है. इन राज्यों में से एक राज्य मध्यप्रदेश भी है जहाँ पर लागमे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होने है. चुनावों के इतने नजदीक आते ही राज्य की तमाम पार्टियों ने इसके लिए अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है. इन तैयारियों के तहत आज कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की यह सूची कल (शनिवार) रात जारी की है. इस सूची में कांग्रेस ने अपने 155 प्रत्याशियों के नाम जाहिर किये है. इस सूची में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे को भी राघौगढ़ से टिकट दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी सूची में इन लोगों को भी जगह दी है. मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018: बीजेपी को झटका, मोदी सरकार के मंत्री ने मैदान में उतारे 56 प्रत्‍याशी डबरा- इमारती देवी भांडेर- रक्षा संतराम सरोनिया खरगपुर- चंदा सिंह ग़ौर रेंगाव- कल्पना वर्मा बैरसिया- जयश्री हरिकरण सारंगपुर- कला मालवीय नेपानगर- सुमित्रा देवी भीकनगांव- झुमा सोलंकी महेश्वर- विजय लक्ष्मी साधो जोबट- कलावती भूरिया धार-प्रभा सिंह गौतम मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : कांग्रेस ने तय किये 'इंदौरी' उम्मीदवारों के नाम... विजयराघवगढ़- पदमा शुक्ला सिरमौर- अरुणा तिवारी देवतालाब- विद्यावती पटेल चितरंगी- सरस्वती सिंह सिंगरौली- रेणु शाह धौनी- कमलेश सिंह जैतपुर- उमा धुर्वे लांजी- हिना कावरे गाडरवाड़ा- सुनिता पटेल शमशाबाद- ज्योत्सना यादव उल्लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश में सभी सीटों के लिए 28 नवंबर को वोटिंग होगी. ख़बरें और भी मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, आपस में ही भिड़े दिग्विजय और सिंधिया मध्‍यप्रदेश : राहुल ने कमलनाथ को पेश की आईसक्रीम, शिवराज ने कसा तंज विधानसभा चुनाव 2018 : जल्द ही तीन राज्यों में गठबंधन कर सकती है सपा और बसपा मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018 : इस नेता के नाम हैं सबसे ज्यादा बार विधायक बनने का रिकॉर्ड