मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : कांग्रेस ने तय किये 'इंदौरी' उम्मीदवारों के नाम...

इंदौर. देश के पांच राज्यों में चुनाव तेजी से नजदीक आते जा रहे है जिनमे से एक राज्य मध्यप्रदेश भी है जहाँ पर 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. इन चुनावों के मद्देनजर देश की तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी काफी तेज कर दी है. इन्ही तैयारियों के तहत कांग्रेस ने भी मध्यप्रदेश के बड़े शहर इंदौर की पांच विधासभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए है.

मध्यप्रदेश चुनाव : राहुल बोले देश के चौकीदार ने देश में ही चोरी करवा दी

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने हाल ही में  दिल्ली मे समाप्त हुई अपनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इंदौर और इसके आस पास की  विधानसभा सीटों के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम तय किये है. इस सूची के अनुसार कांग्रेस ने इंदौर -1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 के लिए  मोहन सेंगर के नाम तय किये है. इसी तरह इंदौर की तीसरी और पांचवी विधानसभा सीट के लिए पिंटू जोशी और पंकज संघवी के नाम तय किये गए है. हालाँकि पार्टी ने अभी इंदौर-4 की सीट को होल्ड पर रखा है जिसका मतलब है यह कि पार्टी ने इस सीट पर अभी किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. 

मध्यप्रदेश : राहुल बोले - हमारी सरकार बनी तो मात्र 10 दिनों में माफ़ होगा किसानों का सारा कर्जा

इंदौर की इन सीटों के अलावा सांवेर से तुलसी सिलावट, देपालपुर से विशाल पटेल और राऊ से जीतू पटवारी को टिकट दिए जाने की ख़बरें सामने आई है. हालाँकि अभी इस मामले में पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन लोगों को टिकट मिलना तक़रीबन तय हो ही गया है और 26 अक्टूबर याने कल राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में इन नामों पर मुहर लगा दी जायेगी. 

ख़बरें और भी 

 

मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018: बीजेपी को झटका, मोदी सरकार के मंत्री ने मैदान में उतारे 56 प्रत्‍याशी

 

मध्यप्रदेश चुनाव : कांग्रेस की 'पहली लिस्ट' से कमलनाथ नाराज, यह है वजह

मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : शिवराज बोले 'किसान के बेटे' के खिलाफ साजिश रच रहे है कांग्रेस के राजा, महाराजा

मध्‍य प्रदेश : अब सड़क पर सियासत, कमलनाथ ने शेयर की बदहाल सड़क की तस्वीर, शिवराज बोले बांग्लादेश की है

Related News