पिछले दिनों मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट सेमेस्टर एग्‍जाम का आयोजन किया गया था. अतः ऎसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी अच्छी साबित हो सकती हैं, जिन्होंने इन सेमेस्टर परीक्षा में हिस्सा लिया था. दरअसल, इन परीक्षा के परिणाम हाल ही में जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.unom.ac.in, ideunom.ac.in और egovernance.unom.ac.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं. आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम... Step one: सबसे पहले आप मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट: www.unom.ac.in पर जाएं. Step two: अब आपको यहां रिजल्‍ट टैब दिखेगा. आप उस पर क्लिक करें. Step three: तब पर क्लिक करने के बाद अब अआप संबंधित रिजल्‍ट लिंक: UG result/PG result पर क्लिक करें. Step four: इस लिंक पर क्लीक करने की बाद आपसे जरूरी इन्फोर्मेशन मांगी जाएगी. Step five: अब आप मांगी गई पूर्ण जानकारी दर्ज करें. Step six : अब आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा. Step seven : आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. मद्रास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राम रामन द्वारा दिए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक़, छात्रों को 2 फरवरी 2018 से 8 फरवरी 2018 तक पुनर्विचार और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, इन परीक्षाओं का आयोजन गत नवम्बर में किया गया था. 4 कैम्पस के निर्माण के लिए IIT को 450 करोड़ के बजट की मंजूरी ICAI CA CPT Result: कल जारी हो सकते हैं परिणाम SSC: आयोग ने जारी किये MTS एग्जाम रिजल्ट, ऐसे करें चेक जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ