नई दिल्ली : कल मंगलवार को ट्रायल के दौरान स्वचालित मेट्रो ट्रेन के कालिंदी कुंज डिपो की चारदीवारी तोड़कर बाहर निकलने की घटना के बाद मजेंटा मेट्रो का उद्घाटन अब आगे के लिए टल गया है .अब मेट्रो की सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही मजेंटा मेट्रो उद्घाटित होगी .बता दें कि प्रधानमंत्री सोमवार को इसका उद्घाटन करने वाले थे. उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को ट्रायल के दौरान हुए इस स्वचालित मेट्रो ट्रेन के हादसे के बाद दिल्ली मेट्रो की नवनिर्मित मजेंटा लाइन पर स्वचालित मेट्रो का औपचारिक परिचालन नए सिरे से सुरक्षा रिपोर्ट आने के बाद ही शुरू हो पाएगा.इस बारे में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को दोबारा से सेफ्टी क्लीयरेंस कराने का निर्देश दिया है.ऐसे में 25 दिसंबर को इसका उद्घाटन टल सकता है प्रधानमंत्री सोमवार को इसका उद्घाटन करने वाले थे. बता दें कि कल के हादसे के बाद डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट व मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही इस लाइन पर सेवा शुरू की जाएगी.अब सेफ्टी क्लीयरेंस के दौरान मेट्रो लाइन पर निर्धारित समयसीमा में परिचालन, सिग्नल, आपात स्थिति में स्टेशन परिसर से सुरक्षित बाहर निकलने आदि के बारे में विचार किया जाएगा. यह भी देखें दिल्ली मेट्रो ट्रायल रन के दौरान हुई दुर्घटनाग्रस्त कालकाजी तक 19 मिनट में पहुंचाएगी मेट्रो रेल