महाशिवरात्रि पर अक्सर लोग भांग और नशीली चीजों का सेवन करते हैं। जिससे ये त्यौहार उनके लिए और भी उल्लासपूर्ण हो जाता है। इसी के साथ शिवजी को भी नशीले पदार्थ चढ़ाये जाते हैं। जैसे भांग, धतूरा, बेल का पत्ता, जो उन्हें काफी प्रिय हैं। खास इन्ही से पूजन किया जाता है शिवजी का। कहते हैं ये चढाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। तो चलिए आपको ये भी बता दे कि क्यों चढ़ाया जाता है शिवजी को नशीली चीज़ें। * कहा जाता है कि नशीले चीज़ों से शरीर में गर्मी बनी रहती है। क्योंकि शिवजी कैलाश पर्वत पर विराजते हैं जहाँ बहुत ठंड होती हैं। शरीर में गर्मी बनी रहे इस लिए शिवजी को ये नशीली चीज़ अर्पित करते हैं। * भांग खाने से दिमाग से चंचलता बंद हो जाती है। इसे खाने से दिमाग एक ही दिशा में सोचता है और कोई एक ही चीज़ सोचता है। जो घोर तपस्या करते हैं उनके ये भांग स्थिरता का काम करती है। * एक कारण ये भी है कि सागर मंथन के समय जब उन्होंने विष पीया था तो इससे गले को आराम देने के लिए भी उन्हें चढ़ाया जाता है। इसलिए अक्सर भाग और धतूरे को दूध के साथ शिवजी को चढ़ाया जाता है। ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- महाशिवरात्रि की सारी तैयारियां हो चुकी है पूरी, ऐसे पूजन करने से होती है विशेष फल की प्राप्ति महाशिवरात्रि पर इन तरीको से पाए शिव जी की कृपा