लखनऊ: बाघम्बरी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि को समाधि दे दी गई। इस के चलते 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इससे पूर्व बाघम्बरी मठ में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को संत समाज की परम्पराओं के तहत भू समाधि दी गयी। उन्हें बैठी हुई मुद्रा में समाधि दी गयी। मठ में इसके चलते बड़े आंकड़े में साधु-संत उपस्थित रहे। भू समाधि से पहले महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम ले जाया गया। संगम में महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को नहलाया गया। बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर सोमवार को मठ में उनके कमरे के अंदर फांसी से लटकता हुआ मिला था। वहीं इससे पूर्व महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम में नरेंद्र गिरि की मौत का कारण फांसी लगना बताया गया है। आगे की तहकीकात के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत संदिग्ध हालातों में हुई थी। महंत गिरि की मृत्यु मामले की तहकीकात के लिए मंगलवार को 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया तथा हरिद्वार में संत के एक शिष्य को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत की मृत्यु से संबंधित सभी पहलुओं की तहकीकात की जा रही है तथा अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। वही पुलिस के अनुसार, गिरि ने कथित तौर पर पंखे से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। एक कथित सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है, जिसमें महंत ने लिखा है कि वह मानसिक तौर पर परेशान हैं तथा अपने एक शिष्य से व्यथित हैं। आखिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, ED, DRI सब सोए क्यों पड़े हैं: रणदीप सुरजेवाला '6 माह तक धोने होंगे गाँव की सभी महिलाओं के कपड़े...', जानिए कोर्ट ने आरोपी को क्यों दी ये अनोखी सजा ? आज IPL मैच में आमने- सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स और SRH की टीम, होगा कड़ा मुकाबला