नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया आतंक मचा रखा है वही कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर देशभर में सबसे अधिक चिंता का विषय महाराष्ट्र बना हुआ है। महाराष्ट्र में स्थिति ऐसे हो गई हैं कि कोरोना जांच करवाने वाले प्रत्येक 100 में से 23 लोग अब संक्रमित निकल रहे हैं, जो प्रदेश में तेजी से फैल चुके कोरोना संक्रमण को दिखाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की औसत साप्ताहिक सकारात्मकता दर बढ़कर 23 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो देशभर में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र के पश्चात् दूसरे नंबर पर पंजाब है जहां पर सकारात्मकता की दर 8.82 प्रतिशत है, फिर छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.82 प्रतिशत, तमिलनाडु में 2.50 प्रतिशत, कर्नाटक में 2.45 प्रतिशत, गुजरात में 2.2 प्रतिशत तथा दिल्ली में 2.04 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, देशभर में साप्ताहिक औसत को देखें सकारात्मकता दर 5.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के कारण ही देश में कोरोना टेस्टिंग के पश्चात् पॉजिटिव आने की दर अधिक है, देश के अन्य प्रदेशों में संक्रमण इतनी तेजी से नहीं फैला है जितनी रफ़्तार से इन प्रदेशों में फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र में 3,37,928 एक्टिव केस हैं। फरवरी के दूसरे हफ्ते में औसतन एक दिन में 3,000 नए केस आते थे। आज एक दिन में 34,000 केस आ रहे हैं। महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे हफ्ते में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है। देश में कुल सक्रिय केसों का आंकड़ा बढ़कर 5,40,720 हुआ है। यह 4% से अधिक है। मृत्यु का आंकड़ा 1,62,000 हो गया है। रिकवरी रेट 94% है। 10 शहर जहां सक्रिय मामलों का आंकड़ा सबसे अधिक है, उनमें से 8 शहर महाराष्ट्र के है। झोपड़ी में भुट्टा पका रहे थे बच्चे, अचानक लगी आग, 6 बच्चों की गई जान एयरपोर्ट्स पर कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करना पड़ेगा भारी, DGCA का सर्कुलर जारी खुशखबरी! भारतीय रेलवे इन रूट्स पर शुरू करेगा अनारक्षित ट्रेनें