'आपका घर से निकलना मुश्किल कर देंगे..', उद्धव ठाकरे को भाजपा की खुली चेतावनी

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा की तरफ से पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को सीधी चेतावनी दी गई है। भाजपा का कहना है कि यदि उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत हमले करेंगे, तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि, मंगलवार (4 अप्रैल) को ही उद्धव ने फडणवीस को पर सवाल उठा दिए थे और इस्तीफे की मांग की थी।

महाराष्ट्र भाजपा इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने स्पष्ट कर दिया है कि ठाकरे को फडणवीस पर व्यक्तिगत हमलों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि, 'पहली बार हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया, मगर यदि  उन्होंने इसे दोहराया तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि उन्होंने फडणवीस पर फिर निजी हमला किया, तो हम उद्धव ठाकरे का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।' बावनकुले ने कहा कि, 'मैं उद्धव को फडणवीस पर एक और निजी हमला करने की चुनौती देता हूं।'

बावनकुले ने बताया कि जब फडणवीस CM थे और शिवसेना के साथ सत्ता चला रहे थे, तो उनकी पार्टी ने हमेशा उद्धव को सम्मान दिया और उनकी बात सुनी। उन्होंने कहा कि, 'फडणवीस ने उद्धव को प्राथमिकता दी और जो भी काम उद्धव ने उनसे करने के लिए कहा, उन्होंने किया। फडणवीस उनकी मांगों को सुनने के लिए उनके घर मातोश्री तक भी गए। ठाकरे उनके लिए इतने कृतघ्न कैसे हो गए?'

बता दें कि, उद्धव ने अपने गुट की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला होने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को 'बेकार' गृहमंत्री बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी। ठाकरे ने कहा था कि, 'महाराष्ट्र को एक बेकार गृहमंत्री मिला है। एक असहाय और चाटुकार व्यक्ति यहां गृहमंत्री है। जब उनकी अपनी ही पार्टी के लोगों पर 'मिंधे' (ठाकरे की पार्टी CM एकनाथ शिंदे के लिए यह शब्द इस्तेमाल करती है) गुट द्वारा हमला किया गया, तब वह कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थे।'

राहुल गांधी को 'बचकाना' बताने पर आगबबूला हुई कांग्रेस ! नबी आज़ाद को कहा 'गुलाम'

BJP के लिए प्रचार करेंगे अभिनेता किच्चा सुदीप

फिर MP आएंगे PM मोदी, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

 

Related News