मुंबई: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी आज यानी शुक्रवार (2 दिसंबर) को पुलिस सुरक्षा के बीच पुणे अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पुणे पहुंचे थे। इस दौरान गवर्नर के काफिले को स्‍वराज संगठन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। राज्य के गवर्नर को ये काले झंडे छत्रपति शिवाजी महाराज पर उनके द्वारा की गई टिप्‍पणी के विरोध में दिखाए गए हैं। पुणे पुलिस के अनुसार, विरोध कर रहे लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि, गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में NCP चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मानद उपाधि देते हुए और शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आदर्श करार देते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होने कहा था कि कि छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने जमाने के आदर्श हैं और नए जमाने के आदर्श नितिन गडकरी हैं। इस दौरान मंच से बोलते हुए गवर्नर कोशियारी ने कहा था कि जब हम स्कूल में थे तो हमसे पूछा जाता था कि स्कूल में हमारा रोल मॉडल कौन है। उस वक़्त हम छात्र वही कहते थे, जो हमें अच्छा लगता था। जैसे कुछ लोग सुभाष चंद्र को पसंद करते थे, कुछ नेहरू को, कुछ गांधीजी को अच्छा कहते थे। उनके इस बयान का शिवसेना ने पुरजोर विरोध किया था और उद्धव ठाकरे सहित अन्‍य विपक्षी नेताओं ने कोश्‍यारी को राज्‍यपाल पद से हटाने की मांग की थी। मैनपुरी में सीएम योगी ने समझाया शिवपाल और अखिलेश के 'समाजवाद' में अंतर, जानिए क्या कहा ? क्या ख़त्म होगा रूस-यूक्रेन का महायुद्ध ? बातचीत को राजी हुए पुतिन बिहार की शराबबंदी पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा- गरीबों को लूट रही नितीश सरकार