बजट पर बोले देवेंद्र फडणवीस- 'लोगों का मुंह बंद कर देने वाला यह बजट है'

मुंबई: 1 फरवरी को आम बजट आ गया है। वहीं बजट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीते कल ही कहा, 'इस बजट में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है। कृषि बाजार समितियों को और मजबूत करने के उपाय किए गए हैं।' अब प्रधानमंत्री की इसी बात को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'जो लोग यह अफवाह फैला रहे थे कि नए कृषि कानूनों से किसानों के लिए हितकारी कृषि उत्पाद बाजार समितियां (APMC) बंद हो जाएंगी, उन लोगों का मुंह बंद कर देने वाला यह बजट है।'

उन्होंने हाल ही में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा कर डेढ़ गुना कर दिया है। यह घोषणा विरोधियों को आइना दिखाने के लिए काफी है।' इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने अपने दावे के समर्थन में आंकड़े भी पेश किए।

उन्होंने कहा, 'गेहूं के लिए 2013-14 में पिछली सरकार ने 33 हजार करोड़ रुपए की MSP दी थी वो अब बढ़ाकर 75 हजार करोड़ की गई है। चावल के लिए 63 हजार करोड़ दिए गए थे जो बढ़ाकर 1 लाख 72 हजार करोड़ कर दिया गया है। इसी तरह से दाल के लिए 236 करोड़ दिए गए थे जो अब 10 हजार करोड़ दिए जा रहे हैं। कपास के लिए जो 90 करोड़ की रकम दी गई थी वो इस बजट में बढ़ाकर 25 हजार करोड़ कर दी गई है। इससे स्पष्ट होता है कि पिछली सरकार से दोगुने से ज्यादा मूल्य वर्तमान केंद्र सरकार ने किसानों को दिया है।'

पोलियो की जगह बच्चों को पिलाया सैनिटाइजर, डॉक्टर समेत हेल्थकर्मी सस्पेंड

बुर्ज खलीफा के अंदर शूट होंगे शाहरुख खान की इस जबरदस्त फिल्म के एक्शन सीन्स

दो बार गुंडागर्दी का शिकार हुईं माँ-बेटी, जांच में जुटी पुलिस

Related News