CM ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज, किया राष्ट्रगान का अपमान

मुंबई: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) इस समय मुश्किलों से घिर गई हैं। जी दरअसल बीते दिनों हुआ उनका मुंबई दौरा काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। अब इन सभी के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। जी दरअसल मुंबई के एक बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। कहा जा रहा है FIR में यह आरोप है कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अनादर किया है। इसी के साथ यह आरोप है कि 'एक कार्यक्रम के दौरान ममता ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही राष्ट्रगान गाया और उसके आदर में खड़ा होना जरूरी नहीं समझा। इतना ही नहीं बैठे-बैठे भी ममता ने राष्ट्रगान पूरा नहीं गया और 4-5 लाइनों के बाद ही चुप हो गयी थीं।'

आप सभी को बता दें कि इससे पहले पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस समय सुर्ख़ियों में आईं थीं जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति हमदर्दी जताई थी। उस समय ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था, 'शाहरुख खान को निशाना बनाया गया है।' वहीँ बीते बुधवार को जब वह मुंबई दौरे पर आईं तो उन्होंने सिविल सोसायटी मेंबर्स के सामने भी एक्टर शाहरुख खान के सपोर्ट में बयान दिया। यहां उन्होंने नेताओं, सोशल एक्ट‍िव‍िस्ट्स, पूर्व हाई कोर्ट जजेज, सेल‍िब्रिटीज और लाखों लोगों की मौजूदगी में यह स्टेटमेंट दिया।

इसी के साथ उन्होंने रूल‍िंग पार्टी बीजेपी को क्रूर पार्टी करार दिया। वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने लोगों से एकजुट होने की अपील की और उनसे सलाह और सही मार्गदर्शन भी मांगा। इसी के साथ ममता बनर्जी ने कहा ‘महेश जी आपको भी निशाना बनाया गया था, शाहरुख खान को भी। अगर हमें जीतना है, तो हमें लड़ना होगा, मुंह खोलना होगा। आप हमारा मार्गदर्शन करें और एक पॉल‍िट‍िकल पार्टी की तरह हमें सलाह दें।’

किसानों के कारण भारतीय रेलवे को हुआ करोड़ों रुपये का घाटा, जानिए पूरा मामला

ममता से मिलने के बाद शरद पवार के भी सुर बदले, कही कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात

श्रीराम का जिक्र कर गरजे योगी, बोले- हम न तो अधर्म करेंगे और न ही अधर्म सहेंगे

Related News