आज आएँगे महाराष्ट्र के 34 जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों में बीते शुक्रवार को चुनाव हुए थे जिनके नतीजे आज आने वाले हैं। खबरों के अनुसार वोटों की गिनती के लिए प्रशासन के द्वारा सभी इंतजाम भी किये जा चुके हैं। इस समय सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए जा चुके हैं। जी दरअसल वोटों की गिनती आज सुबह 9:30 बजे शुरू हो चुकी है। खबर है कि आज दोपहर दो बजे तक नतीजे आ सकते हैं। जी दरअसल महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए बीते शुक्रवार को 79 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान भी जारी कर दिया गया है।

इस बयान में कहा गया है, ‘‘शुक्रवार को 12,711 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। गढ़चिरौली में मतगणना 22 जनवरी को होगी। बाकी जिलों में मतगणना आज जनवरी को होगी।’’ बीते साल 11 दिसंबर को 14,234 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गयी थी लेकिन कुछ स्थानीय निकायों में निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए। ऐसे में बीते शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ। उस दौरान सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान हुआ था। वहीं गढ़चिरौली और गोंदिया की चार तालुकाओं में मतदान दिन में तीन बजे खत्म हो गया।

आपको पता ही होगा इस बीच राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के मिलने के बाद बीते बुधवार को नासिक और नंदूरबार जिलों में क्रमश: उमराने और खोंडमाल ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा हो गई थी। इसी के साथ एसईसी ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों और पृथक-वास में रह रहे मरीजों को मतदान खत्म होने से आधा घंटा पहले मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी थी।

काम कर रहा था मजदूर और अचानक से धस गई मिट्टी

मुंबई पोल्ट्री में हुई बर्ड फ्लू के नये मामलों की पुष्टि: केंद्र

कोविशील्ड टीका लगवाने के अगले दिन ही अस्पताल में एडमिट हुए 7 लोग

Related News