दिन में स्कूल की बस चलाता था आरोपी, रात में खतरनाक जुर्म को देता था अंजाम

नागपुर: नागपुर पुलिस ने शहर में हो रही ATM में चोरी की वारदातों पर बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि एक स्कूल का बस ड्राइवर ही एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. जगदीश बाबरे नाम का यह चोर नागपुर के बड़े स्कूल में बस चलाता था. इस जगदीश बाबरे पर ATM चोरी के 7 केस दर्ज है. इसमे सें एक मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाडा का भी है. 2015 सें आरोपी जगदीश बाबरे ने 7 एटीएम तोड़कर लाखों रुपए उड़ाए हैं.

नागपुर अमरवती और मध्यप्रदेश की छिंदवाडा तक इसने ATM लुटे हैं. बीते कई दिनो से नागपुर पुलीस इसकी खोज में थी. नागपुरग्रामीण पुलिस ने जाल बिछाकर उसे अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद इस यह खुलासा हुआ. यह ATM चोर जगदीश बाबरे नागपुर की स्कूल में बस चलाता है. छात्रों को अपनी बस से पिकअप -ड्रॉप का कार्य करता था. नागपुर ग्रामीण क्राइम ब्रांच के अनिल जिट्टा वार ने बताया हैं कि शहर और ग्रामीण इलाके में एटीएम चोरी की वारदात हुई थी. इसी मामले में जगदीश बाबरे नामके आरोपी का नाम सामने आया. इस पर चोरी के केस पहले से ही दर्ज है.

आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि जगदीश बाबरे दिनभर स्कूल बस चलाते समय एटीएम की रेकी करता था. और रात में जहाँ पर एटीएम केंद्र पर चौकीदार नहीं होते वहां पर लूट को अंजाम देता था. तो वहीं छात्रों के अभिभावकों ने यह बात सुनते ही अपनी बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की है. 

जमीन के हुई लड़ाई तो बेटों ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर दे दी मौत

ड्रग्स और शराब पिलाकर रेप के लिए लोगों को तैयार करता था आरोपी लेकिन एक दिन...

तीन वर्षीय बेटे के साथ महिला ने लगाया मौत को गले

 

Related News