मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच आज राज्य की सियासत में पूरे दिन हलचल देखने को मिलेगी। एक ओर जहां बीजेपी की इसके सहयोगी दलों के साथ आज एक मीटिंग होनी है तो वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray Meeting) ने भी आज सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे आज शाम मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सब के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के गढ़ में पुलिस (Thane Police) ने सख्ती बढ़ा दी गई है। Koo App सियासी रचना: महाराष्ट्र का सियासी दंगल #Scripted है, और बीजेपी #uddhavthakrey के छलावे में फंस चुकी है. #Devendra_Fadnavis का सपना टूट चुका है, आंखें खुल गई हैं. उधर असम में बिस्वा सरकार का शिंदे और बागियों को अदृश्य समर्थन भी पोपट साबित हुआ है. उद्धव फिर सत्ता में बैठे हैं.. #maharashtracrisis #Sanjayraut View attached media content - Atul Malikram (@amg24x7) 25 June 2022 वही ठाणे में हिंसा एवं कानून-व्यवस्था के हालात के चलते एक आदेश जारी किया गया है। ठाणे में 30 जून तक शराबबंदी का आदेश में जारी किया गया है। साथ ही किसी को भी लाठी, हथियार ले जाने, पोस्टर जलाने, पुतला जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ लाउडस्पीकर पर घोषणा एवं नारेबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ठाणे में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ठाणे ने 30 जून तक 24 घंटे का निषेध आदेश जारी किया है। हथियार, तलवार, लाठी, हथियार, चाकू या विस्फोटक जैसी कोई अन्य वस्तु जो किसी को शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकती है, ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। Koo App For the first time in history of India, government in any state will fall for not supporting Hindutva. This shows Hindus are rising in #India Hindus are with you #eknathshinde #narendramodi #maharashtracrisis #MEMEOFTHEDAY View attached media content - Rohan (@Roan) 25 June 2022 सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे सेना भवन में सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है। ठाकरे वीसी के माध्यम से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इधर बीजेपी भी आज महाराष्ट्र में जारी ताजा हालात पर अपने सहयोगी दलों के साथ चर्चा करेगी। भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी इसमें सम्मिलित होंगे। Koo App It is clear from this picture that... Eknath Shinde ji is not in tension and is completely sure, only chess moves are important in politics It was such a trick by laying the chessboard that .... Looks like he was defeated in the very first move. #MaharashtraPoliticalCrisis View attached media content - @JayantaBhattacharya (@jayantabhattacharya) 25 June 2022 Koo App #maharashtracrisis "किसी को कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि मेरे बिना किसी का काम नहीं चलेगा. ये दुनिया तो ताश के खेल जैसी है. ज़रूरत पड़ने पर लोग जोकर को बादशाह बना लेते हैं. " - sunil singh (@sunil_singh4U8RH) 25 June 2022 नहीं रही पटना हाई कोर्ट की पहली महिला जज, जिनके एक फैसले से हार गए थे लालू राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही विपक्ष में पड़ी फूट, यशवंत सिन्हा के नाम पर उखड़ा ये दल कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों के साथ बैठक का हुआ आयोजन