छत्रपति शिवाजी के दो जन्मोत्सव पर सवाल उठाने वाला गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्रपति शिवाजी का जन्मदिन वर्ष में दो बार मनाने को लेकर सवाल उठाने वाले एक प्रोफेसर के साथ मारपीट तो हुई ही, उसे न केवल नौकरी से निकाल दिया गया, बल्कि गिरफ्तार भी कर लिया गया.

गौरतलब है कि मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की जन्मतिथि को लेकर असमंजस के चलते उनका जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता है. उनका दूसरा जन्मदिन 15 मार्च को आता है और इसी पर वाघमारे ने सवाल उठाया था. रात 11.30 बजे उनके इस कमेंट को वाघमारे के सहकर्मी अमोल नागरगोजे द्वारा देखे जाने पर वाघमारे को डांटा भी गया. इसके बाद अमोल ने तुरंत ग्रुप को डिलिट भी कर दिया लेकिन इसके बावजूद अगले दिन पूरे कॉलेज में यह बात फैल गई और मामला गरमा गया.

बता दें कि अगले दिन कॉलेज में कुछ छात्रों और प्रोफेसर्स ने वाघमारे पर हमला कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया. बाद में पुलिस ने वाघमारे को धारा 295 ए (जानबुझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) की धारा के  तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

वाघमारे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले नागरगोजे जो कि व्हाट्सऐप ग्रुप के एडिमन भी थे .उन्होंने बताया कि वाघमारे वरिष्ठ फैकल्टी हैं और उस रात उनके कमेंट का विरोध करते हुए मैंने उसे वापस लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया. इसके बाद मैंने ग्रुप डिलिट कर दिया.अगले दिन खबर मिली की उन पर हमला हुआ है. पुलिस ने वाघमारे और नागरगोजे के फोन जब्त कर लिए हैं. खोपोली पुलिस थाना इंचार्ज सावता शिंदे के अनुसार दोनो फोन्स को सील कर दिया गया. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें 

प्रजा के हितरक्षक - छत्रपति शिवाजी

दूसरी दिल्ली हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत शिवाजी स्टेडियम से होगी

 

Related News