MPSC Jobs Recruitment 2017 : असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें, भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -

शैक्षिक योग्यता - असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के प्रारंभिक रिटेन टेस्ट में मैरिट में स्थान प्राप्त किया हो,

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - रिक्त पदों की संख्या - 833 पद रिक्त पदों का नाम - असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (Assistant Motor Vehicle Inspector) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-07-2017 आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 17-07-2017 मुख्य रिटेन टेस्ट की तिथि - 06-08-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-05-2017 के अनुसार 19-38 (For Unreserved Category) / 43 (For Reserved Category) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए .

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, मुख्य रिटेन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,300 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 524 (For Unreserved Category) / 324 (For Reserved Category) / 24 (Ex-Servicemen) /- रहेगी. आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - https://www.mpsc.gov.in/Site/Upload/Pdf/48-2017 ADVT.pdf

IGMCRI Jobs Recruitment 2017 :स्टाफ नर्स पदों पर होगी भर्ती

IGMCRI Jobs 2017 :इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में आई वैकेंसी

राष्ट्रीय छात्र सेना निदेशालय में आई वैकेंसी के लिए जल्द करें आवेदन

AIIMS में 1350 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

 

Related News