सुबह सुबह मुर्गे बांग देते हैं जिससे लोग जागते हैं. ये बहुत ही पुराना तरीका जिसे कहीं कहीं पर आज भी माना जाता है. आज हम आपको एक ऐसी अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ एक मुर्गे को अपना बांग देना भारी पड़ गया और यहाँ मामला पुलिस के पास पहुँच गया. आज हम आपको इस घटना से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी. आइये जानते हैं इसके बारे में. दरअसल, मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है. एक अधिकारी ने बताया कि महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और मुर्गे और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. समर्थ पुलिस स्टेशन में जमा किए गए शिकायती पत्र में सोमवार पैठ निवासी महिला ने कहा है कि उसके घर के सामने मुर्गा रोज सुबह बांग देता है, जिससे उसकी नींद खराब हो जाती है. इसी पर उन्होंने शिकायत कर दी. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि महिला उस घर में रहती ही नहीं है. वो घर उसकी बहन का है, जहां वो कुछ दिनों के लिए रहने आई थी और मुर्गे की शिकायत करके फिर वापस चली गई. पुलिस अधिकारी के बताएं के अनुसार, महिला की बहन ने बताया कि वो (महिला, जिसने शिकायत की) थोड़ी 'सनकी' है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई भी आधिकारिक केस दर्ज नहीं किया है. VIDEO : 20 साल पुरानी ऐश्वर्या की यादें ताजा कर देगी ये लडकियां, देखें धमाकेदार डांस सूरत में मिल रही पीएम मोदी कुल्फी, मिल रहा 50% डिस्काउंट होटल के रूम में जब चला पंखा तो उड़ गए कपल के होश...