महाशिवरात्रि विशेष : शिव पूजा का विशेष मुहूर्त

कल 24 फरवरी को पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम रहेगी. इस दिन भगवान् शिव और पार्वती की शादी हुई थी. इसलिए इस दिन को हिन्दू धर्म में काफी महत्व दिया गया है. इस दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा रचना की जाती है. मान्यता है की महाशिरात्रि की मध्य रात्रि में भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था.

साथ ही इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव ने तांडव करते हुए अपनी तीसरे नेत्र से ब्रह्माण्ड को नष्ट कर दिया था. इसी वजह से इस ख़ास दिन को महाशिवरात्रि कहा गया है. इस बार त्रयोदशी तिथि के चलते दो दिन 24 और 25 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. 24 की रात से लगने वाली चतुर्दशी तिथि 25 फरवरी की रात 9:20 तक रहेगी.

महाशिवरात्रि पूजा के विशेष मुहूर्त -

निशिथ काल पूजा- 24:08 से 24:59

पारण का समय- 06:54 से 15:24 (25 फरवरी)

चतुर्दशी तिथि आरंभ- 21:38 (24 फरवरी)

चतुर्दशी तिथि समाप्त- 21:20 (25 फरवरी)

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- 

महाशिवरात्रि की सारी तैयारियां हो चुकी है पूरी, ऐसे पूजन करने से होती है विशेष फल की प्राप्ति

महाशिवरात्रि विशेष : जानिए 12 ज्योतिर्लिंग से जुड़ी 12 ख़ास बातें

अपनी राशि के अनुसार करे भगवान् शिव की पूजा, मनोकामना होगी पूरी

शादी के लिए उत्तम समय, जाने महाशिवरात्रि से जुड़ी और खास बातें

Related News