महाशिवरात्रि पर भूल से भी ना करें यह काम

आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में आज कुछ काम है जो भूल से भी नहीं करने चाहिए और हम आपको उन्ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। 

महाशिवरात्रि के दिन भूल से भी ना करें ये काम-

काले कपड़ों से बचें- आज महाशिवरात्रि पर स्नान किए बगैर कुछ ना खाएं और अगर व्रत नहीं है तब भी बिना स्नान किए भोजन ग्रहण ना करें। इसी के साथ महाशिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें और इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ समझा जाता है।

ये चीजें ना खाएं- शिवरात्रि के त्योहार पर दाल, चावल या गेहूं से बने खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें। इसके अलावा व्रत में आप दूध या फलों का सेवन कर सकते हैं। वहीं सूर्यास्त के बाद कुछ भी ना खाएं।

रात में ना सोएं- शिवरात्रि के त्योहार पर देर तक ना सोएं और रात के समय सोने से बचें। इसी के साथ रात्रि जागरण के दौरान भगवान शिव के भजन सुनें और आरती करें। इस व्रत को अगली सुबह स्नान के बाद प्रसाद ग्रहण कर शिवजी को तिलक लगाकर व्रत खोला जा सकता है।

ये चीजें ना चढ़ाएं-

तुलसी के पत्ते- शिवलिंग पर कभी भी तुलसी के पत्ते ना चढ़ाएं। 

केतकी के फूल ना चढ़ाएं- भगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं।   टूटे हुए चावल- भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाये। 

टूटे हुए बलेपत्र- शिवरात्रि पर तीन पत्रों वाला बेलपत्र शिव को अर्पित करें। 

शिवलिंग पर कुमकुम- शिवलिंग पर कभी भी कुमकुम का तिलक ना लगाएं।

महाशिवरात्रि पर इन संदेशों को बनाए अपना व्हाट्सप्प स्टेटस

महाशिवरात्रि: इस विधि से करेंगे शिव पूजा तो मिलेगा महालाभ, हर मनोकामना होगी पूरी

1 मार्च को उज्जैन में होगा 'शिव ज्योति अर्पणम' महोत्सव, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Related News