महाशिवरात्रि पर इन संदेशों को बनाए अपना व्हाट्सप्प स्टेटस

हर साल मनाया जाने वाला महशिवरात्रि का पर्व इस साल 1 मार्च को मनाया जाने वाला है। ऐसे में आज शिवभक्त अपने अपनों से लेकर अपने दोस्तों तक को सन्देश भेज रहे हैं और महाशिवरात्रि की बधाई दे रहे हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सन्देश जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं और महाशिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं। 

महाशिवरात्रि के बधाई सन्देश- * नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै ‘न’ काराय नमः शिवाय ।। ॐ नमः शिवाय !

* शिव की शक्ति में डूब जाओ, शिव की भक्ति में खो जाओ, सब कुछ भूल जप लो शिव, शिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ ।

* शिव की लीला अपरम्पार, शिव करते सबका उधार, शरण चलो शिव की, होगा सबका बेडा पार, ॐ नमः शिवाय ! शुभ महाशिवरात्रि !

* भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर, सब बोले बम बम मचाये शोर । तुम भी भज लो हम भी भज ले, ॐ नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।

* मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ, तीनो लोक में तू ही तू । धुप दीप पुष्प क्या, मन करे जीवन ही अर्पण कर दू। ॐ नमः शिवाय !

* ॐ नमः पार्याय चावार्याय च नमः प्रतरणाय चोत्तरणाय च । नमस्तीर्थ्याय च कूल्याय च नमः शष्प्याय च फेन्याय च ।।

* ॐ में ही आस्था ॐ में ही विश्वास ॐ में ही शक्ति ॐ में ही मेरी श्वास ॐ नमः शिवाय

* नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै ‘न’ काराय नमः शिवाय ।। ॐ नमः शिवाय !

* बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है, भक्तो पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है ॐ नमः शिवाय जप लो भर लो झोली, भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।

* ॐ नमः श्वभ्यः श्वपतिभ्यश्च वो नमो नमो भवाय च रुद्राय च नमः । शर्वाय च पशुपतये च नमो नीलग्रीवाय च शितिकण्ठाय च ।। ॐ नमः शिवाय !

VIDEO: महाशिवरात्रि के लिए दुल्हन बनी महाकाल की नगरी, दिखेगा दीपों का अद्भुत नजारा

महाशिवरात्रि: इस विधि से करेंगे शिव पूजा तो मिलेगा महालाभ, हर मनोकामना होगी पूरी

इस मंदिर की रक्षा खुद करते हैं महादेव, धरती खत्‍म होने के बाद भी बचा रहेगा यह

Related News