महाशिवरात्रि के मौके पर हरदा जिले के बालागांव में स्थित बालेश्वर महादेव शंकर मंदिर पर भक्तजनो को 12 ज्योतिर्लिंगों के एक ही स्थान पर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. मंदिर में स्थापना से लगातार 37 वर्षो से हर महाशिवरात्रि पर महादेव भक्तो को 12 ज्योतिर्लिंग के रूपो में दर्शन दी है. हर साल यहाँ बालेश्वर महादेव शंकर मंदिर 15 गांव से ज्यादा के भक्तगण महादेव के इन रूपो के दर्शन करते है. जिसके लिए सुबह से शाम तक भक्तगणों का तांता लगा रहता है. लोग घंटो लाइन में खड़े रह कर महादेव के दर्शन करते है. मंदिर की 1980 में स्थापना की गयी थी. तब 12 दानदाताओ की मदद से मंदिर में 12 शिवलिंग की स्थापना की गयी थी. तब से हर त्यौहार पर यहाँ विशेष पूजा रचना की जाती है. ख़ास कर महाशिवरात्रि पर. इस बार भी भगवान् शिव यहाँ अपने 12 ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप में भक्तो को दर्शन देंगे. ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें आज महाशिवरात्रि पर PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई महाशिवरात्रि 2017: शिवालयों में लगी भक्तों की कतारें शिवरात्रि पर PM मोदी करेंगे 112 फीट ऊॅंची मूर्ति का अनावरण