महाशिवरात्रि की तैयारोइयां ज़ोरो पर है. सब भगवान शिव को इस ख़ास दिन पूजा कर के प्रसन्न करना चाहते है. ताकि उनके जीवन की मुश्किलें दूर हो सके. अगर आप भी इस शिवरात्रि महादेव को खुश करना चाहते है तो आपको अपनी राशि के हिसाब से शिव की ख़ास पूजा करना पड़ेगी. मेष: मेष राशि वालो के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लाल रंग का फूल चढ़ाना लाभकारी होगा. वृष: वृष राशि वाले लोगो को अपनी सभी मनोकामनाए पूरी करने के लिए शिवलिंग पर फूल चढ़ाएं चढ़ाना चाहिए. मिथुन: इस राशि वाले लोगो को शिवरात्रि पर शिवलिंग को दो बादाम चढाने चाहिए. कर्क: कर्क राशि वालो को शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चंडी के वर्क वाली मिठाईयां चढ़ानी चाहिए. सिंह: इस राशि वाले लोगो को लोग रोली का टीका लगाना चाहिए. कन्या: इस राशि वाले लोगो को शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाना चाहिए. तुला: बेल पत्र चढ़ाकर शिव जी को खुश किया जा सकता है. वृश्चिक: इस राशि के लोग नारंगी रंग के फूल से भगवान् शिव को खुश कर सकते है. धनु: धनु राशि वाले लोगो को हल्दी का टिका लगाना चाहिए. मकर: मकर राशि वालो को काले तिल चढ़ाना चाहिए. कुंभ: कुम्भ राशि वालो को गंगाजल चढ़ा कर भगवान् शिव को प्रसन्न करना चाहिए. मीन: मीन राशि वालो को धतूरा चढ़ाना चाहिए. 24 और 25, दो दिन मनाया जायेगा महाशिवरात्रि का पर्व महाशिवरात्रि विशेष : आखिर क्यों मनाया जाता है ये पर्व?