Mahashivratri Pooja Vidhi - शिवरात्रि पर हर कोई आज शिव पूजा कर महादेव को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में आज हम ऐसे 6 पदार्थ बताने जा रहे है. जिन्हें महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चढाने से विशेष पुंज लाभ की प्राप्ति होती है. जल: विशेष मंत्रो के साथ शिवलिं पर जल चढाने से मन शांत रहता है. दूध: शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है और शक्ति की प्राप्ति होती है. शहद: शिवलिंग पर शहद का अभषेक करने से वाणी में मिहास आती है. घी: शिवलिंग पर घी चढाने से शारीरक दुर्बलता दूर होती है. दही: शिवलिंग पर दही अर्पण करने से सफलता और सुख की प्राप्ति होती है. चन्दन: चन्दन से शिवलिंग की पूजा करने से आकर्षक व्यक्तित्व और सम्मान की प्राप्ति होती है. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- महाशिवरात्रि पर करे विशेष शिव पूजा, होगी मनचाहे फल की प्राप्ति महाशिवरात्रि विशेष : यहाँ जानिए पूजा विधि, व्रत विधि और विशेष मंत्र शिवरात्रि पर इस तरह पूजा करने से मिलेगा मनचाहा वर महाशिवरात्रि पर करें पंचाक्षर का जाप, कामना होगी पूरी