मलेशिया के नेता ने की ट्रप की आलोचना

क्वालालंपुर. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने यरूशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के निर्णय पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें 'अंतरराष्ट्रीय दादागिरी' करने वाला करार दिया है. मोहम्मद ने यहां अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा कि श्री ट्रंप के निर्णय से आतंकवाद को बढावा मिलेगा.

मलेशिया विपक्षी गठबंधन के प्रमुख श्री मोहम्मद ने कहा ''आज हमारे सामने एक अंतरराष्ट्रीय धमकाने वाले हैं। ट्रम्प, किसी ऐसे को ढूढें जो आपके बराबर हो. इससे (यरूशलम योजना) केवल मुसलमानों में गुस्सा बढेगा.  उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपनी पूरी शक्ति से  ट्रंप का विरोध करना चाहिए। सभी मुस्लिम देशों को इजरायल से अपने संबंध तोड़ लेना चाहिए.

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका द्वारा यरूशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता दिये जाने का सभी मुस्लिम देशोें को पुरजोर विरोध करना चाहिए. गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले सात दशकों से चली आ रही परंपरा को तोड़कर यरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है.

इस ऐलान के साथ ही  ट्रंप ने अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरूशलम लाने जाने का आदेश भी दे दिया. इसके विपरीत आर्गनाइजेशन आॅफ इस्लामिक को-आॅपरेशन (ओआईसी) ने यरूशलम को फिलिस्तीन की राजधानी घोषित कर दिया है. ओआईसी ने अमेरिका के इस फैसले को पश्चिम एशिया में शांति के लिए करारा झटका बताया है.

द. कोरिया के अस्पताल में भर्ती उ. कोरियाई सैनिक

पाकिस्तान में रविवार की प्रार्थना के दौरान चर्च पर आतंकी हमला

प्रेगनेंसी में हाई डायबटीज से बच्चें को बड़ा खतरा

 

Related News