आप सभी को बता दें कि महावीर जयंती को जैन समुदाय के लोग मनाते हैं और महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. इसी के साथ इस बार महावीर जयंती 17 अप्रैल को मनाई जाने वाली है. जी हाँ, महावीर जयंती के दिन भगवान महावीर का जन्म हुआ था और महावीर जयंती के दिन लोग मंत्रों का उच्चारण करते हैं और भगवान महावीर की मूर्ती की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में इस दिन लोग एक दूसरे को स्मार्टफोन, व्हाट्सएप पर महावीर जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भी देते हैं जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. महावीर जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश - * सत्य, अहिंसा धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है, महावीर जैसा नायक पाया जैन हमारी पहचान है जय महावीर जयंती! * महावीर जिनका नाम है, पालीताना जिनका धाम है, अहिंसा जिनका नारा है, ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है महावीर जयंती की शुभकामनाएं * इनसे सीखो: सेवा- श्रवण कुमार से, मित्रता- कृष्ण भगवान से मर्यादा-श्रीराम से, लक्ष्य-एकलव्य से अहिंसा- गौतम बुद्ध से, तपस्या- महावीर से * वे महावीर, जिनके द्वारे सब चारण बन कर जाते हैं वे महावीर जिनके चरणों में, इन्द्र स्वयं झुक जाते हैं वे महावीर, यशगाथा जिनकी सूर्य-रश्मियां गाती हैं स्वयं दिशाएं ही आकर, जिनको अम्बर पहनाती हैं * सीधा सच्चा जीवन-दर्शन नहीं लेश-मात्र भी गुरू गम्भीर जय महावीर, जय महावीर जय महावीर, जय महावीर * क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतें, कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें Happy Mahavir Jayanti 2019 आज के दिन भूलकर भी ना करें सेक्स वरना.... यहाँ जानिए आज का पंचाँग, क्या है शुभ मुहूर्त जिन महिलाओं के बड़े होते है यह दो अंग, पति के जीवन में भर देती है रंग