आईपीएल 2013 की स्पॉट फिक्सिंग पर धोनी ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: आईपीएल 2013 मैच फिक्सिंग मामले को अपने जीवन का ‘सबसे कठिन और निराशाजनक’ दौर करार देते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने सवाल किया है कि खिलाड़ियों का क्या कसूर था। दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान ने ‘रोर ऑफ द लॉयन’ डॉक्यूड्रामा में इस मसले पर अपनी प्रतक्रिया दी है। भारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले इस मामले में प्रबंधन की भूमिका की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को दो वर्ष का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

आईपीएल से वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर, मैक्ग्रा ने दोनों पर जताया भरोसा

धोनी ने कहा है कि, ‘2013 मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था। मैं कभी इतना निराश नहीं हुआ था, जितना उस वक़्त था। इससे पहले वर्ल्ड कप 2007 में निराशा हुई थी, जब हम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गए थे। किन्तु, उसमें हम खराब क्रिकेट खेले थे।’ उन्होंने कहा है कि, ‘किन्तु 2013 में तस्वीर बिल्कुल भिन्न थी। लोग मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की चर्चा किया करते थे। उस वक़्त देश भर में यही चर्चा हो रही थी।’

विराट तोड़ेंगे या नहीं सचिन का विश्व रिकॉर्ड, कैलिस ने दिया इतना चौंकाने वाला जवाब

धोनी ने कहा है कि खिलाड़ियों को पता था कि उन्हें कड़ी सजा मिलने जा रही है। उन्होंने कहा है कि, ‘हमें सजा मिलने जा रही थी बस हमे यह जानना बाकी था कि हमें सजा कितनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स पर दो वर्ष का बैन लगा था।  उस वक़्त मिली जुली भावनाएं सामने आई थी क्योंकि आप बहुत सी बातों को खुद पर ले लेते हैं। कप्तान के तौर पर यही सवाल सामने आया था कि इसमें टीम की क्या गलती थी।’

खबरें और भी:-

आरसीबी के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे सुनील छेत्री

IPL 2019 : इस इंग्लिश क्रिकेटर ने कोहली पर दिया 'विराट' बयान, कहा- एक दिन मैं भी...

IPL 2019 : मुंबई की टीम में कुल 24 खिलाड़ी, इन कंधों पर होगी चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी

 

Related News