नई दिल्ली: IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है, किन्तु इस बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार IPL से रिटायरमेंट और CSK के लिए अंतिम मैच खेलने को लेकर अपने दिल की बात कही है. धोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो CSK के लिए अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई में ही फैंस के सामने खेलेंगे. मंगलवार को इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में एमएस धोनी ने ये बातें कहीं हैं. एमएस धोनी ने कहा कि यदि फेयरवेल की बात करें तो जब आप (फैंस) लोग मुझे CSK के लिए देखने आ सकेंगे, तब ही मेरा फेयरवेल होगा. ताकि आपको मुझे विदाई देने का अवसर मिल सके. मुझे उम्मीद है कि हम चेन्नई में आएं और वहां मैं अपना अंतिम मुकाबला खेलूं, ताकि फैंस वहां मौजूद रहें. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उसके बाद से वह केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेल रहे हैं. गत वर्ष आईपीएल में जब चेन्नई की टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी, तब भी माना जा रहा था कि धोनी IPL भी छोड़ देंगे. किन्तु तब उन्होंने इससे साफ इनकार किया था. IPL 2021: मुंबई और राजस्थान में कांटे का मुकाबला आज, जो हारा वो हो जाएगा बाहर नीरज चोपड़ा के भाले जितनी ही महंगी है उनकी स्टाइलिश टीशर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश IPL 2021: ऋषभ पंत ने टीम धोनी को हराया, CSK को पछाड़कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली