गलती से अभिनेता बने महेश मांजरेकर, आज हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी

बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन में शुमार महेश मांजरेकर के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. आज ही के दिन साल 1958 में उनका जन्म मुंबई में हुआ था. आइए जानते है आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें...

गलती से अभिनेता कैसे बनें मांजरेकर?

उनका पूरा नाम महेश वामन मांजरेकर है. वे एक डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर सभी भूमिकाएं बखूबी निभा चुके हैं और हर भूमिका में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. वहीं एक दशक से भी अधिक समय से बॉलीवुड में सक्रिय महेश मांजरेकर द्वारा फिल्म वास्तव फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की गई थी. इस फिल्म में वे दमदार रोल में थे. खास बात यह है कि वास्तव का निर्देशन करने के साथ उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. जबकि वास्तव की सफलता के बाद उन्होंने अस्तित्व और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्में बनाई थी और एक्टिंग भी वे लगातार करते रहे. 

किन्नर का रोल भी कर चुके हैं महेश मांजरेकर...

निर्देशक के रूप में तो महेश मांजरेकर बॉलीवुड में 'वास्तव' फिल्म से ही पहचान बना चुके थे, हालांकि अभिनेता के तौर पर उन्हें पहचान तीन साल बाद 2002 में आई फिल्म कांटे से मिली थी. उनका राज बल्ली का रोल दर्शकों और फिल्म समीक्षकों दोनों के द्वारा ही खूब सराहा गया था और फिर इसके बाद उनका एक्टिंग का सिलसिला आगे बढ़ता ही चला गया. जो कि आज भी जारी है. उन्होंने अपने नाम कई पुरष्कार किए हैं. वहीं वे कई ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में भी महेश डॉन के किरदार में नजर आए थे. महेश मांजरेकर को उनके 61वें जन्मदिन पर न्यूज़ट्रैक परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं...

 

अमिताभ ने शेयर की वर्षों पुरानी तस्वीर, बचपन में ऐसी थी अभिषेक-श्वेता की बॉन्ड‍िंग

आजादी के जश्न में डूबा बॉलीवुड, अमिताभ से लेकर आमिर तक ने ऐसे दी शुभकामनाएं

Mission Mangal टीम ने खेली अंताक्षरी, देखें वीडियो

अक्षय के बाद एकता कपूर का 'मिशन मंगल', वेब सीरीज का टीजर रिलीज

Related News