महिंद्रा एंड महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो गेटावे

नई दिल्ली : जानिए महिंद्रा एंड महिंद्रा  नई जनरेशन स्कॉर्पियो गेटावे को जिसे कंपनी ने कतार के दोहा में लॉन्च किया है. 1.यह महिंद्रा का पिक-अप ट्रक है जो नई स्कॉर्पियो SUV पर बेस्ड है. 2.नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो पिक-अप सिंगल कैब और डबल कैब दोनों में 4X2 और 4X4 वर्जन में उपलब्ध है. 3.कतार में इसकी कीमत 10.20 लाख रुपये और 11.25 लाख रुपये है. 4.डबल कैब मॉडल में मौजूदा स्कॉर्पियो वर्जन इंटीरियर है.  5.टॉप-एंड मॉडल फीचर वाला पिक-अप में नया डेशबोर्ड है.  6.इसमें टचस्क्रीन इंन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल  है. 7.इसके छोटे मॉडल में एयर-कॉन सिस्टम और 2-DIN म्यूजिक सिस्टम के साथ Mp3, USB और SD कार्ड कनेक्टिविटी दी गई है. 8.सेफ्टी के तौर पर महिंद्रा का नया गेटावे में डुअल एयरबैग्स और ABS दिया गया है. 9.इसके साथ ही इसमें सेंट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट कंट्रोल और अलार्म भी दिया गया है. 10.महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो गेटावे को तीन वेरिएंट्स - S4, S6 और S10 में उपलब्ध है. 11.महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटावे को महिंद्रा पिक-अप के नाम से भी जाना जाता है. 12.इसमें 2.2 लीटर mHawk EV इंजन लगा है. यह इंजन 3,750 rpm पर 140bhp की पावर और 1,500-2,800 rpm पर 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 13.महिंद्रा के नए पिक-अप ट्रक में नए ट्विन-पॉड यूनिट के साथ LED DRLs लगाए गए हैं. 14.पिक-अप ट्रक की भार क्षमता 995kg से लेकर 1195kg है जो कि सिंगल और डबल कैब के हिसाब से है.

ऑटो शो में जीप की फेसलिफ्ट चिरोकी पेश हुई

अशोक लेलैंड ने जनवरी में कमाया भारी मुनाफा

तीन नए रंगों के साथ बजाज ने लांच की ये बाइक

 

Related News