Auto Expo 2020 के आगाज के साथ महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का धांसू टीज़र जारी , जाने

भारत में 5 फरवरी से ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज होने जा रहा है इसके साथ ही देश विदेश की बड़ी कम्पनिया अपनी नयी प्रोडक्शन को पेश करने जा रही है वही कुछ नयी कारे भी लांच होंगी। इसी बीच देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखा दी है इसका एक टीज़र कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। इसके अलावा आपको बता दे की कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के अलावा 18 कारे इस ऑटो एक्सपो में पेश करने वाली है महिंद्रा के वाहनों के इस समूह में इलेक्ट्रिक, फेसलिफ्ट, न्यू-जनरेशन और कांसेप्ट कारें शामिल होंगी।

हम यहाँ जिस इलेक्ट्रिक कार के टीज़र का जिक्र कर रहे है ये कार एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसका नाम फन्सटर है। कार के फ्रंट ग्रिल को एक्सयूवी300 के जैसा डिजाइन दिया गया है लेकिन, यह कार देखने में एक्सयूवी500 से बड़ी लगती है। इसे आकर्षक लुक देने के लिए इसमें लाइट LED दी गयी है जो नीले रंग की रोशनी देती है इसके साथ ही कार में एलईडी फोग लैंप भी दिया गया है। टीज़र के अनुसार इसे बेहतर लुक देते है इसके विंडमिल डिज़ाइन का स्लिवर रंग का एलाय व्हील। महिंद्रा ईकेयूवी100 और एटम ईवी कांसेप्ट कार को भी पेश कर सकती है। ईकेयूवी100 महिंद्रा की हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है जिसका खुलासा पहले ही कर दिया गया था। फिलहाल इस कार का निर्माण बिक्री के लिए नहीं किया जा रहा है।  

फॉक्सवैगन ने जारी किया SUV कार का टीज़र , ये है ख़ास फीचर्स और कीमत

कोरोना वायरस के मंडराते खतरे का असर ऑटो एक्सपो में आया नज़र , चीन समेत इन अधिकारियो की हुई जांच

TVS ने लांच की BS6 मॉडल की नयी बाइक , जाने फीचर्स और कीमत

Related News