महिंद्रा को है विराट कोहली जैसी कार का इंतजार

दक्षिण अफ्रीका में लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर जगह वाहवाही हो रही है. उनके कई देसी विदेशी फैंस की लिस्ट में देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा का नाम भी जुड़ गया है. अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज के आखरी मैच में अपने करियर का 35वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने इस सीरीज में कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए. जिसके बाद देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने विराट कोहली को लेकर एक ट्वीट किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में विराट के शतक का जिक्र करते हुए लिखा, 'हमें पता लगाना होगा कि हम ऐसी एसयूवी कैसे बनाएं जिसमें विराट कोहली जैसा एक्सेलेरेश्न, टार्क और होर्स पावर हो.' आनंद के इस ट्विट पर विराट और महिंद्रा कंपनी के कुछ फॉलोवर्स ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. इसी कर्म में योगी नाम के एक यूज़र ने लिखा, 'हंसी आ रही है...मैंने e2o की टेस्दट ड्रराइव के लिए रजिस्अटर किया, लेकिन फिर वापस कबी बुलावा नहीं आया.'

गौरतलब है कि कोहली के विराट प्रदर्शन की बडौलाब भारत दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात देने में कामयाब रही. टीम इंडिया की निगाहें अब आज से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज पर टिकी हुई है. भारत यहां भी अपनी वनडे सीरीज की ले को बरकरार रखना चाहेगी.

 

दस हजारी क्लब की दहलीज पर खड़े है ये दिग्गज

पहले टी-20 में होगी रैना पर नजर लेकिन अफ्रीका को इसका भी डर

विराट पर फ़िदा हुई पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर

 

Related News