महिंद्रा एंड महिंद्रा काफी लंबे वक्त से भारत के लिए महिंद्रा एक नई एसयूवी तैयार कर रही थी जिसका इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. बता दें च इस गाड़ी का नाम Mahindra Inferno होने वाला है. पहले इसके नाम को लेकर असमंजस था, पहले बताया गया था कि इस नई एसयूवी को Mahindra XUV700 नाम दिया जा सकता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स ने यह साफ़ कर दिया है कि इसका नाम Mahindra Inferno होगा. नई एसयूवी को कंपनी ने Y400 कोडनेम दिया था. लेकिन, खबर थी कि इस नई एसयूवी को Mahindra XUV700 नाम दिया जा सकता है. हालांकि इसका नाम अब चयनित कर लिया गया है. Mahindra की ये नई एसयूवी दरअसल एक 7-सीटर एसयूवी है जो न्यू-जेनेरेशन SsnagYong Rexton पर बेस्ड बताए जा रही है. वहीं न्यू-जेनेरेशन SsnagYong Rexton अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में आपको मिल जाएगी. Mahindra Inferno का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu MU-X जैसी कारों से होने वाला है. ये सभी करें काफी दमदार बताई जाती है. Mahindra Inferno के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी देखा गया था. Mahindra Inferno की बाहरी बनावट के बात करें तो वह SsangYong Rexton की तरह ही है. Mahindra Inferno में 2.2-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन लगा होगा जो 187 बीएचपी का पावर देता है. वहीं इसमें इस इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दी गए है. ख़ास बात यह है कि भारत में यह काफी जल्द 19 नवंबर को लॉन्च होगी. जहां इसकी कीमत 22 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये के बीच होगी. यह भी पढ़ें... ग्रेजिया 125 बनाम एक्टिवा 125 : किसमें हैं दम, जो खरीदने पर कर दें आपको मजबूर ? ई नॉर्टन कमांडो बाइक इस दिन भारत में होगी पेश, जानिए इसकी खासियत हिंदुस्तान में लॉन्च होगी KTM की दमदार बाइक,लेकिन नही होगा यह ख़ास फीचर होंडा एक्टिवा ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड, इस मामले में 2 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा