महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की कम कीमत वाली 'जीतो मिनीवैन'

अभी हाल ही में महिंद्रा ने सस्ती और फ्यूल एफिसिएंट मिनीवैन लॉन्च की. इसका नाम जीतो मिनी ट्रक है. इस मिनी वैन के डीजल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 3 .45 लाख रूपये है और इसका माइलेज भी शानदार है. कम्पनी ने जीतो मिनीवैन को लम्बी दूरी की सवारी लाने ले जाने को टारगेट करके बनाया है.

यह महिंद्रा के जीतो मिनी ट्रक पर बेस्ड है और छोटे-बड़े शहरों की इंटरसिटी पैसेंजर सर्विस में इस्तेमाल की जायेगी. कम्पनी ने इस मिनीवैन को दो इंजन ऑप्शन और तीन फ्यूल चॉइस के साथ लॉन्च किया है. जिसमे पेट्रोल डीजल और CNG शामिल है. ये मिनीवैन 3 रंगो में उपलब्ध है जिसमे लाल, नीली और सफेद कलर के साथ बाजार में उतारी गई है.

इसके टॉप वेरिएंट में 655 cc का एम ड्यूरा डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन लगा है जो BS IV एमिशन वाला है. यह इंजन 16 भप पावर और 38 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही यह मिनीवैन बेहद फ्यूल एफिसिएंट है 26 kmpl तक माइलेज देती है. महिंद्रा इस मिनीवैन के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल को कुछ समय बाद मार्केट में लाएगी.

Triumph इसी महीने लॉन्च करने जा रही है '2017 टाइगर एक्स्प्लोरर'

जल्द ही लॉन्च हो रही है एमवी अगस्ता ब्रूटेल 800

रेनो ने चीन में 'इलेक्ट्रिक क्विड' डेवलप करने का बनाया रिकॉर्ड

 

Related News