उत्तर प्रदेश के नए सीएम बनते ही आदित्य नाथ ने किसानों का कर्ज माफ करवा दिया। लेकिन आश्चर्य जनक बात ये है ये कर्ज माफ हुए एक दिन भी नहीं बिता और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने किसानों को एक शानदार उपहार दे दिया है इस उपहार को किसान जिंदगी भर नहीं भूल सकेगें। आपको बता दे कि महिंद्रा ने महज 3 लाख 90 हजार रुपये में अपना जिवो ट्रैक्टर लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर बाजार में सबसे सस्ते मुल्य पर उपलब्ध है। इसका प्ररुप उन किसानों को देखकर तैयार की गई है जो महंगा ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते या फिर छोटे-मोटे काम के लिए उन्हें बड़े ट्रैक्टर के साथ एक छोटा ट्रैक्टर भी चाहिए था। कार की तरह महिंद्रा ने अपने जिवो ट्रैक्टर को दो वेरिएंट में मुंबई में पेश किया हैं। सामान्य जिवो ट्रैक्टर की कीमत 3 लाख 90 हजार रुपये है तो वहीं ड्यूल टोन वेरिएंट की कीमत 4.05 लाख रुपये एक्सशोरूम महाराष्ट्र उपलब्ध है। खासियत- 1.इसमें डीआई इंजन लगाया है जिससे यह बेहतर माइलेज देता है। 2.ऑटोमेटिक डेप्थआ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल के साथ यह हर गति‌विधि को बखूबी अंजाम देने में सफल है। 3.इस ट्रेक्टर की साइज छोटी होने के वजह से यह छोटी जगहों पर भी आसानी से निकल सकता है। 4.इसकी लिफ्ट क्षमता 750 किलोग्राम की है। 5.ट्रैक्टर 25 किमीप्रघं की उच्च गति पर भी दौड़ सकता है। 6.यह महिंद्रा का नया 3.0 प्लेटफॉर्म है। 7.यह 24 होर्स पावर की शक्ति देती है। 8.अपने 4 डब्ल्यू्डी तकनीकि के साथ यह खेती के हर काम कर सकती है। फोक्सवैगन ने लॉन्च किया वेंटो हाईलाइन प्लस, जानें इसकी कीमत महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जाने इसकी कीमत 149 करोड़ रुपये का बिल अप्रैलफूल या तोहफा ?