महिंद्रा ने किया जूमकार से साझेदारी

भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने वैसे तो कई वाहनों का निर्माण किया हैँ। महिंद्रा ने अपने शानदार वाहनों से लोगों के दिलों में अपनी एक बेहतर छवि बना ली हैं। और अब महिंद्रा इलेक्ट्रानिक कार बनाने की ओर चल पड़ा हैँ।

आपको बता दे कि इलैक्ट्रिक कारों की विनिर्माता महिंद्रा इलैक्ट्रिक ने स्वयं चलाने के लिए किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। कंपनी व्दारा जानी बयान के मुताबित इस साझेदारी में कंपनी भारत में इलैक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करेगी। और देश में इलेक्ट्रानिक कार का निर्माण करेगीँ।

इसके अलावा इसमें जूमकार के जैप मंच पर लोगों को महिंद्रा की इलैक्ट्रिक कार ई2ओप्लस खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान  जूमकार के मंच पर लोगों को ई2ओप्लस खरीदने ऑफ्शन मिलेगा। 

जानिए हुंडई की नई एक्सेंट कब होगी लॉन्च,

ये है हीरो का अपग्रेड प्लेजर, जानिए फीचर

यूएम ने अपनी दो शानदार बाइक को किया लॉन्च, जाने खासियत

 

Related News