भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी SUV XUV500 का पेट्रोल वेरिएंट अगले वर्ष के मार्च तक पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि लोगो की दिलचस्पी डीजल गाड़ियों को लेकर कम हो रही है। ऐसे स्थिति को देखते हुए कंपनी अपनी नई गाड़ी को पेट्रोल वर्जन मे पेश करने की योजना कर रही है। महिंद्रा कंपनीअपनी लोकप्रिय स्कॉर्पियो मॉडल का भी पेट्रोल वर्जन मे लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा कंपनी एक और SUV 'S201' बनाने की तैयारी कर रही है। इसका विकास 2018-19 की दूसरी छमाही में कंपनी की दक्षिण कोरियाई इकाई सांगयोंग के तिवोली प्लेटफार्म पर किया जाएगा. निवेशकों दी जानकारी के मुताबित महिंद्रा एंड मंहिद्रा का कहना है कि ‘‘XUV500 का पेट्रोल वेरिएंट वर्ष 2017-18 की में पेश किये जाने की संभावना है।’’ फिलहाल XUV500500 केवल डीजल वेरिएंट में 2,179 सीसी और 1,997 सीसी में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12.47 लाख रुपये से लेकर 17.57 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) है। इसके अलावा मौजूदा वाहनों में भी समय-समय पर बदलाव किये जाएंगे। जानिए मारुति इग्निस कार की 5 खास बातें, जानिए रॉल्स रॉयस का ऐतिहासिक घाटा