यह है महिंद्रा स्कॉर्पियो का शानदार एडवेंचर एडिशन

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडवेंचर एडिशन हाल ही में पेश किया था। इसकी टॉप-वेरिएंट S10 में उपलब्ध है और साथ ही इसे एडवेंचर थीम पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन के सिर्फ 1000 यूनिट ही बेचे जाएंगे। आइए इस स्कॉर्पियो एडवेंचर के स्टाइलिश लुक के बारे में आपको बताते हैं।

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एडवेंचर के इंजन की बात करे तो इसमें दो इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पहला है 2.2-लीटर का एमहॉक इंजन। इसके नए फीचर्स में गन मेटल एलॉय व्हील, साइड इंडिकेटर के साथ ओरआरवीएम, स्टाइलिश स्मोक्ड टेल लैंप और व्हाइट डुअल-टोन एक्सटीरियर और एडवेंचर ग्राफिक्स शामिल है।

इसके अलावा स्कॉर्पियो एडवेंचर के इंटीरियर में भी नए बदलाव किए गए हैं। अब आपको इसमें फॉक्स लेदर सीट, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर तथा रियर व्यू कैमरा दिया गया हैं। इस स्कॉर्पियों की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स् शोरूम 13,62,260 रुपए है, और मुंबई में 13,07,329 रुपए है।

 

ऑटोमोबाइल कंपनियों के करार का आधार होंगे पर्यावरण नियम

टाटा की यह कार एक लीटर पेट्रोल से 100 किमी चलती है, जानिए कैसे

 

 

Related News