अब इनोवा को टक्कर देगी महिंद्रा की यह कार

अब जल्द ही मार्केट में टोयोटा इनोवा को टक्कर देने के लिए महिंद्रा की कार लांच की जायेगी. ख़बरों के अनुसार महिंद्रा जाइलो का रिप्लेसमेंट और टोयोटा इनोवा का राइवल लाने में जुट गया है.

महिंद्रा की एमपीवी (मल्टीपर्पस व्हीकल) की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें लीक हुई है. आपको बता दें कि इस कार का प्रोडक्शन चेन्नई में ही महिंद्रा के व्हीकल डेवलपमेंट सेंटर रिसर्च वेली में इसका प्रोडक्शन होगा.

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इसमें एलईडी हैंडलैम्प, रियर विंड स्क्रीन वाइपर दिए गए है. साथ ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन से इसे लैस किया गया है.

इस कार को मोनोकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. जो महिंद्रा के नार्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर ट्राय मिशिगन में है. कहा जा रहा है कि यह 1 .99 से 2 .2 लीटर एम-हॉक इंजन से पॉवर्ड कार होगी. 1 .99 लीटर डीजल इंजन 140 एचपी का पावर व 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. 2 .2 लीटर इंजन 140 एचपी का पावर व 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

बताया जा रहा है कि इसमें जायलो का सेम इंजन दिया जायेगा. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला इनोवा, अर्टिगा से होगा.

अब देखना है कि ये कार भारत में कब लांच होती है.

महिंद्रा जल्द ही लांच करने जा रही है नई 7 सीटर एमपीवी U321

महिंद्रा KUV100 पर दिया जा रहा है बेहतरीन मानसून ऑफर!

मारुती सुजुकी और महिंद्रा बने भारत के सबसे बड़े उपयोगी वाहन निर्माता

 

Related News