नई दिल्ली : भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने 2013 में अपनी 2 दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार E2O हैचबैक को बाज़ार में उतरा था. इसकी कीमत 5.95 लाख रूपए से 6.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी. इस इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले में कोई अन्य कार बाजार में नहीं है इसके बावजूद E2O हैचबैक की बिक्री इतनी अच्छी नहीं हुई जीतनी उम्मीद की जा रही था. इस साल कंपनी ने इसी का नया वर्जन चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक E2O प्लस लांच किया था. इसकी शुरूआती कीमत 5.46 लाख रूपए है, जो 8.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट में थ्री-फेज़ एसी इंडक्शन मोटर लगी है, जो 25 पीएस की पावर और 70 एनएम का टॉर्क देती है. टॉप वेरिएंट में 41 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. दोनों इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जो अगले पहियों पर पावर देता है. टॉप वेरिएंट में 210एएच लिथियम आयन बैटरी लगी है, इसे फुल चार्ज होने में नौ घंटे का समय लगता है. फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करने पर यह बैटरी 1.5 घंटे में 95 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. अब कंपनी ने इस हैचबैक कार की बिक्री को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि इसकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नही हो रही है. BMW ने आकर्षक नयी सेडान सीरीज 1 कार को पेश किया टाटा मोटर्स के लिए नैनो बनती जा रही है मुसीबत, हो सकती है बंद