2018 में उत्पादित होगी महिंद्रा की नई एक्सयूवी एयरो, 2019 में होगी लॉन्च

भारतीय ऑटोमेकर कम्पनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ने 2016 ऑटो एक्सपो में अपनी नई एक्सयूवी एयरो का प्रदर्शन किया था. उसके बाद से ही लोगों में इस बेहतरीन एक्सयूवी को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. लेकिन अब ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि महिंद्रा ने पुष्टि की है कि एक्सयूवी एयरो 2018 के आखिरी में या 2019 की शुरुआत में इसका चपादन शुरू कर देगा.

वहीं इसकी लॉन्चिंग भी साल 2019 में कर दी जायेगी. इसके कांसेप्ट में स्वूपिंग रूफलाइन और स्टाइलिश डोर दिए गए थे. इसका आगे वाला हिस्सा एक्सयूवी 500 से मिलता जुलता है. जबकि पीछे का डिज़ाइन फोर्ड मस्टैंग की याद दिलाता है. सम्भावना है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन काफी हद तक कांसेप्ट वर्जन के करीब होगा. एरो कांसेप्ट का डेशबोर्ड भी एक्सयूवी 500 से मिलता जुलता था.

एरो कांसेप्ट में महिंद्रा का 2 .2 लीटर एम् हॉक डीजल इंजन दिया गया था. इसकी पावर 212 पीएस थी. कम्पनी ने बताया कि यह 6 सेकंड में 0 से 60 की रफ़्तार पा सकती है. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि 10 सेकंड में यह 0 से 100 की रफ़्तार पा लेगी. कांसेप्ट वर्जन में रेस, ऑफ रोड, स्ट्रीट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड दिए गए थे, सम्भवना है कि ये सभी ड्राइविंग मोड प्रोडक्शन वर्जन में भी आएंगे. बताया जा रहा है कि एक्सयूवी एरो में इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प भी आ सकता है.

हाल ही में महिंद्रा के स्वामित्व वाली महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कारों के नेक्स्ट फेज की जानकारी दी थी. सम्भावना है कि एक्सयूवी एरो इस स्टेप का हिस्सा बन सकती है. अब देखना है कि यह बाजार में कब तक आती है.

अब वॉक्सवेगन पर लगा एक और चीटिंग का आरोप

ये 5 तरीके आपकी बाइक को रखेंगे हमेशा फिट

हैचबैक सेगमेंट में मारुती की ऑल्टो का दबदबा है बरक़रार

 

Related News