काफी समय से चल रहे 'दादासाहब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' अवॉर्ड को लेकर विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। जी दरअसल इस अवार्ड की वजह से 'बिग बॉस 13' की पूर्व प्रतियोगी माहिरा शर्मा विवाद में फंस चुकीं थीं और अब तक फंसी हुईं ही नजर आ रहीं हैं। बीते दिनों ही माहिरा ने यह दावा किया था कि 'उन्हें मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट का अवॉर्ड मिला है जिसे दादासाहब फालके अवॉर्ड की टीम ने झूठा बताया था।' यह सब होने के बाद माहिरा ने अपनी बात रखी और अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है। जिदरसल एक वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो इस अवॉर्ड की टीम उस शख्स के खिलाफ कानूनी कदम उठा सकती है जिसने माहिरा को ईमेल भेजा था। बताया जा रहा है उस शख्स का नाम प्रेमल मेहता है और उन्होंने ही माहिरा को मेल किया था। वहीं उसके बाद जब माहिरा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने अवॉर्ड जीतने की जानकारी दी थी उसके बाद से विवाद शुरू हो गया था। उसके बाद उनके दावे को दादासाहब फालके अवॉर्ड की टीम ने झूठा बताया था और माहिरा के इस दावे पर DPIFF (Dadasaheb Phalke International Film Festival) की ऑफिशियल टीम ने कहा था कि 'किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्टिफिकेट नहीं दिया है। माहिरा ने नकली सर्टिफिकेट बनाया है।' वहीं माहिरा की इस हरकत को गलत बताते हुए टीम ने उनके खिलाफ एक इंटीमेशन लेटर जारी किया था। यह सब होने के बाद माहिरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बाताया कि 'दादासाहब फालके टीम के प्रमल मेहता की ओर से मुझे मेल आया था। इस मेल के जरिए उन्होंने मुझे बिग बॉस की मोस्ट फैशनेबल का कंटेस्टेंट का अवॉर्ड देने की जानकारी दी थी। इसके बाद मेरे मैनेजर ने ये अवॉर्ड रिसीव किया। उस वक्त मैंने अपनी मीडिया बाइट भी दी थी। फिर मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अवॉर्ड की तस्वीर लगाई थी। इसलिए मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं।' फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती नजर आई अंकिता लोखंडे, यहॉं देखे किलर लुक ब्री लार्सन ने सबके सामने अपने व्यक्तित्व को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा ये रिश्ता क्या कहलाता है : क्या कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आने वाली है मुसीबत ?