महोबा: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूपी के महोबा जिले में बुन्देली समाज द्वारा खून से पत्र लिखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. बुन्देली समाज अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बीते 447 दिनों से अनशन कर रहा है. उनके इस आंदोलन की ओर सरकार का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में सरकार और पीएम मोदी का ध्यान अपनी तयाराफ आकर्षित करने के लिए इन्होंने खून से खत लिखने का फैसला लिया. अनशन कर रहे बुंदेली समाज के लोग इससे पहले भी कई मौकों पर खून से पीएम को पत्र लिख चुके हैं. चाहे वह राखी का मौका हो या कोई और त्यौहार हो, ये लोग सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लगातार कुछ न कुछ अलग करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु, अभी तक सरकार ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है. बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर कहते हैं कि आज हम लोगों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर खून से पत्र लिख कर बधाई संदेश दिया है. इसके पहले भी खून से पत्र लिखकर अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि हर बार सरकार द्वारा बुंदेलखंड की उपेक्षा की जाती है, इसलिए हम लोग बुंदेलखंड राज्य को लेकर पिछले 447 दिनों से निरंतर अनशन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- मंदिरों में भगवा पहने लोग कर रहे दुष्कर्म 'ऑपरेशन पोलो' और हैदराबाद का विलय, भाजपा ने मनाया तेलंगाना लिबरेशन डे जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिया माँ का आशीर्वाद, साथ बैठकर किया भोजन