नागपुर-उमरेड़ हाइवे पर बड़ा हादसा, 7 लोगों की गई जान

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर-उमरेड़ हाइवे एक बड़ी दुर्घटना होने की खबर सामने आई है जिसमे 7 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर तौर पर घायल हो गया। दुर्घटना उमरगांव के पास की बताई जा रही है। खबर के अनुसार, टवेरा एसयूवी तथा ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें टवेरा सवार 7 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हुआ है। घायल को नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया है।   वही कहा जा रहा है कि शुक्रवार की रात साढे दस बजे के लगभग टवेरा उमरेड से नागपुर की तरफ आ रही थी। इसी के चलते उमरगांव के पास टवेरा की टक्कर ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक हुई कि टवेरा के आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक में 6 पुरुष और 1 महिला सम्मिलित है। सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना के बाद नागपुर उमरेड़ हाईवे कुछ घंटे के लिए बाधित रहा। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। उधर, दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। वही मृतकों की पहचान अश्विन गेडाम, स्नेहा भुजाडे, आशिष भुजाडे, सागर शेंडे, नरेश डोंगरे, पद्माकर भालेराव तथा मेघना पाटील के तौर पर हुई है। ये सभी नागपुर के बेझनबाग क्षेत्र के रहनेवाले थे। 

मात्र एक बार करना होगा इस स्कूटर को चार्ज, 300 KM तक की रेंज करेगी प्रदान

केंद्र ने 14 राज्यों को 7,183.42 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान जारी किया

भारत धीरे-धीरे हाईटेक एमएफजी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है: गोयल

Related News