Whatsapp में 2017 में काफी सारे नये बदलाव आये है. कुछ बदलाव को लोगो ने सराहा जबकि कुछ बदलाव को लोगो ने ना पसंद किया है, इससे पहले यह भी सुनने में आया की कंपनी जल्द ही 2017 के एन्ड में अपना खुद का वॉलेट भी लांच करने जा रही है. वैसे व्हाट्सप्प में जितने कम बदलाव होते है. फिर भी लोगो की पसंदीदा सोशल मीडिया साइट में से एक है. व्हाट्सप्प की लोकप्रियता उसके प्राइवेट संवाद से जुडी हुई है. हालही में Whatsapp में आये अपडेट के मुताबिक Whatsapp में माइनर सा चेंज करने के लिए कार्य कर रही है. Whatsapp में Location Sharing के ऑप्शन पर कंपनी के डेवलपर कार्य कर रहे है. यह अपडेट जल्द ही गूगल प्ले स्टोर एव एप्पल प्ले स्टोर पर नज़र आ जायेगा. लोकेशन शेयरिंग के इस फीचर में टाइमिंग भी रहेगा. जैसा की अपने देखा होगा फेसबुक एव फेसबुक मैसेंजर पर लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन में टाइमिंग सेट किया जाता है. एक पर्टिकुलर समय के बाद ऑटोमैटिक मैसेज डिलीट हो जायेगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. WhatsApp पर नंबर बदलना होगा आसान ! सुप्रीम कोर्ट में व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आज फैसला Whatsapp ग्रुप पर किसी ने फैलाई अफवाह तो ग्रुप एडमिन पर होगी कार्यवाई WhatsApp ग्रुप एडमिन जा सकते है जेल मोबाइल इंटरनेट बंद करने पर पत्थरबाजी में आई आश्चर्यजनक कमी