नई दिल्ली: मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान के लिए इस दफा कुल 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. इनमें Tokyo Olympics 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, रजत पदक जीतने वाले रवि दहिया का भी नाम है. इनके साथ ही क्रिकेटर मिताली राज, बॉक्सर लवीना, पैरांलपिक में पदक जीतने वालीं अवनी लेखरा शामिल हैं. वहीं अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन, शरद कुमार, सुहास एलवाई जैसे नाम शामिल हैं. खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये 11 खिलाड़ी :- 1. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) 2. रवि दहिया (रेसलिंग) 3. पीआर. श्रीजेश (हॉकी) 4. लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग) 5. सुनील छेत्री (फुटबॉल) 6. मिताली राज (क्रिकेट) 7. प्रमोद भगत (बैडमिंटन) 8. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स) 9. अवनी लेखरा (शूटिंग) 10. कृष्णा नागर (बैडमिंटन) 11. मनीष नरवाल (शूटिंग) अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किए गए ये नाम: - 1- योगेश कथूरिया (पैरा डिस्कस थ्रोअर) 2- निषाद कुमार (पैरालिंपियन हाई जम्पर) 3- प्रवीण कुमार (पैरालिंपियन हाई जम्पर) 4- शरद कुमार (पैरालिंपियन हाई जम्पर) 5- सुहास एलवाई (पैरालिंपियन बैडमिंटन प्लेयर) 6- सिंघराज अधाना (पैरालिंपियन शूटर) 7- भाविना पटेल (पैरालिंपियन टेबल टेनिस प्लेयर) 8- हरविंदर सिंह (पैरालिंपियन तीरंदाज) 9- शिखर धवन (क्रिकेटर) - पुरुष हॉकी टीम के सभी प्लेयर्स (श्रीजेश को छोड़कर) को खेल रत्न के लिए नामित किया गया है बता दें कि Tokyo Olympics 2020 में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा था, इस बार भारत को कुल 7 पदक मिले थे, जिसमें एक स्वर्ण पदक भी शामिल रहा. वहीं यदि पैरालंपिक की बात करें तो इस बार इंडिया को रिकॉर्ड 19 पदक मिले थे, जिसमें 5 स्वर्ण पदक भी शामिल रहे थे. बस ड्राइवर थे पिता, गरीबी में कटा बचपन...इस तरह बॉक्सिंग के शिखर पर पहुंचे विजेंद्र सिंह T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने श्रीलंकाई स्पिनर्स की चुनौती, जानिए प्लेइंग 11 T20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आई ये अच्छी खबर