लखनऊ: यूपी में योगी सरकार ने 10 वरिष्ठ IAS अफसरों के तबादले किए हैं। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव तथा विशेष सचिव को हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, आईएएस राजशेखर को जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक के पद पर बनाए रखा गया है, हालांकि उनकी कुछ जिम्मेदारियों को वापस ले लिया गया है। वन एवं पर्यावरण के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को भी हटा दिया गया है तथा प्रतीक्षारत रखे गए हैं। नमामि गंगे की विशेष सचिव प्रणेता ऐश्वर्या को हटाकर यूपी एग्रो भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय एवं अनिल गर्ग को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अनिल कुमार तृतीय, जो पहले श्रम एवं सेवायोजन तथा भूविज्ञान और खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव थे, अब वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव भी होंगे। अनिल गर्ग, जो सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक हैं, उन्हें इन अतिरिक्त जिम्मेदारियों के साथ कार्य सौंपा गया है। किन अफसरों का बदला विभाग? यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम एवं यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड तथा यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक रवि रंजन को सिर्फ यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाए रखा गया है। कंचन सरन बनीं राज्य महिला आयोग की सचिव इसके अतिरिक्त, विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक, यूपी जल निगम की जिम्मेदारी संभालने वाली प्रणेता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग तथा विधिक बाट माप विज्ञान के जिम्मेदार प्रभाष कुमार को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति का विशेष सचिव तथा यूपी जल निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया। आगरा मंडल की अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है। 'गद्दारों को बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर..', किसे धमकी दे रहे आदित्य ठाकरे ? मौलाना पर ऐसा कह सकोगे..? योगी पर खड़गे ने कही ऐसी बात, आगबबूला हुई भाजपा वैन में 650 किलो चांदी की ईंटें, महाराष्ट्र चुनाव के बीच पुलिस को मिला जखीरा