नाइजीरिया आतंकी हमले: मृतकों की संख्या 118 के पार, अधिकतर सेना के जवान

अबुजा. दुनिया भर में पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों की संख्यां बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. दुनिया भर के तमाम देशों की सरकारों और सेना की लाख कोशिशों के बावजूद भी इन हमलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. दुनिया भर में हर साल सैकड़ों मासूम लोग इन आतंकी हमलों की वजह से मौत के मुँह में समां जाते है. ऐसा ही कुछ हमले हाल ही में नाइजीरिया में भी घटित हुए थे. इन हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या अब 118 के पार हो गई है. 

श्रीलंका में बस अड्डे के पास खुदाई मे नरकंकाल का जखीरा, एक ही जगह से निकले 230 कंकाल

दरअसल नाइजीरिया में पिछले कुछ समय से खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने भयंकर कोहराम मचाया हुआ है. खासकर से पिछले एक हफ्ते में इस देश में आइएस ने पांच गंभीर आतंकी हमलों को अंजाम दिया है. इन हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या अब 118 से ज्यादा हो गई है. अमेरिका की एक प्रसिद्ध मीडिया एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस खबर का दावा किया है. इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि इन आतंकी हमलों में मारे गए इन 118 लोगों में से अधिकतर (सौ से ज्यादा) लोग नाइजेरिया की सेना में सैनिक है. 

पाकिस्तान: बलोच लिबरेशन आर्मी ने कबूला, चीन को सबक सिखाने के लिए किया दूतावास पर हमला

इस रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में तक़रीबन दो सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. इन घायलों को बचाव दल ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था लेकिन इनमे से कई लोगों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कई घायलों की हालत अभी भी बेहद नाजुक बताई जा रही है. 

ख़बरें और भी 

करतारपुर साहिब गलियारा: पाकिस्तान के बदले सुर, बोला सही दिशा में उठाया गया है यह कदम

अब फ्रांस में भी गरमाया राफेल मुद्दा, शिकायत दर्ज, लगा धांधली का आरोप

भारी विरोध के बाद भी नहीं माने सिद्धू, इमरान के न्योते पर फिर जायेंगे पाकिस्तान

Related News