चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में कल रात हुए भीषण रेल हादसे को लेकर देश में काफी हलचल हो रही है. इस मामले को लेकर राजनैतिक बहसबाजी भी तेज हो गई है और इससे जुड़े नए-नए तथ्य भी सामने आ रहे है. इसी तरह इस हादसे में हाल ही में एक और नया मोड़ आया है. अमृतसर ट्रेन हादसा: लोको पायलट का बड़ा बयान, कहा मैंने लगाए थे इमरजेंसी ब्रेक दरअसल इस हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है कि इस भीषण हादसे से कुछ देर पहले ही इन्हीं पटरियों पर से दो अन्य ट्रेने भी गुजरी थी लेकिन उनके ड्राइवर ने आयोजन स्थल के समीप पहुंचने से पहले ही ट्रेनों की रफ़्तार कम कर ली थी. इसके साथ ही उन्होंने कई बार हॉर्न भी बजाये थे. लेकिन जिन दो ट्रेनों से यह हादसा हुआ वे अत्यंत तेज रफ़्तार में आई थी और पहली ट्रैन के ड्राइवर ने किसी तरह का हॉर्न भी नहीं बजाया था. अमृतसर रेल हादसा: न्यूजट्रैक परिवार की ओर से मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि आपको बता दें कि यह भीषण रेल हादसा कल (19 अक्टूबर) रात करीब आठ बजे पंजाब के अमृतसर में हुआ था. यहाँ पर रेलवे ट्रैक के बेहद नजदीक एक रावण दहन का आयोजन हो रहा था. इस दौरान दो ट्रेनें अचानक से आ गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है और तक़रीबन 72 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. ख़बरें और भी अमृतसर ट्रेन हादसा: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिए जांच के आदेश, 4 हफ़्तों में मांगी रिपोर्ट अमृतसर ट्रेन हादसे से स्तब्ध हैं अमिताभ बच्चन, लिखा भावुक पोस्ट अमृतसर ट्रेन हादसा: सीपीआरओ ने किया खुलासा, हादसे में नहीं थी ड्राइवर की गलती