मकर संक्रांति 2019 : अपने प्रियजनों को इन खास संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

देशभर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा. इस खास मौके पर सभी लोग अपने प्रियजनों को खास सन्देश भेजकर संक्रांति की बधाई दें रहे हैं. तो आप भी इन संदेशों को भेजकर अपने प्रिय जनों की संक्रांति की बधाई दें सकते हैं-

चिक्की की खुशबू, लड्डू की बहार उत्तरायण का त्योहार आने को तैयार थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार मुबारक हो आपको संक्रांति का त्योहार

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरूआत, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद

पल पल सुनहरे फूल खिलें आपके लिए, कभी कांटों से न हो सामना, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, मकर संक्रांति पर हम दे रहे हैं यही शुभकामना

ख़ुशी का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का  पतंग उड़ाने का है यह मौसम, गुड़ और तिल के लड्डू का 2019 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मीठी बोली , मीठी जुबान मकर संक्रांति पर यही है पहचान!

बाजरे की रोटी, नींबू का आचार सूरज की किरणें, चांद की चांदनी और अपनों का प्यार हर जीवन हो खुशहाल, मुबारक हो मकर संक्रांति का यह त्योहार

पतंग उड़ाने के हैं कई फायदे, सेहत को होता है लाभ

मकर संक्रांति पर जरूर करें तिल के यह उपाय, चमक जाएगी किस्मत

मकर संक्रांति पर जरूर करें इन सूर्य मन्त्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

Related News